Manesar को 2 करोड़ का तोहफ़ा: विधायक और मेयर ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

विधायक और मेयर ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि उनका साझा उद्देश्य निगम के प्रत्येक वार्ड के हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाना है।

Manesar : नगर निगम मानेसर के गांवों में संतुलित और तेज़ विकास की उम्मीदें सोमवार को और मजबूत हो गईं, जब पटौदी की विधायक बिमला चौधरी और मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। गांव नवादा फतेहपुर और सिकंदरपुर में इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया।

विधायक और मेयर ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि उनका साझा उद्देश्य “निगम के प्रत्येक वार्ड के हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाना” है।

सिकंदरपुर (वार्ड 19): गांव में बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इसके अलावा, नई सीवर लाइन और पानी की सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। यातायात सुगम बनाने के लिए रंजन मंदिर से जेनेसिस हॉस्पिटल तक आरएमसी (RMC) रोड़ का निर्माण भी गति पकड़ेगा।नवादा फतेहपुर (वार्ड 20): यहां पंप हाउस की बाउंड्री वॉल, आईपीबी ट्रैक का निर्माण और शिशु कल्याण स्कूल के पास आरएमसी रोड़ का शिलान्यास किया गया।

अपने संबोधन में विधायक बिमला चौधरी ने सरकार की गांवों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सड़क, सीवर और साफ पेयजल को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा, “जनहित के कामों को पूरा किया जाएगा। आप लोग अपने-अपने गांव में होने वाले विकास कार्यों की सूची बनाकर दें, बजट का बंदोबस्त मैं स्वयं सरकार से करवा लूंगी।”

मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने भी निगम क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर तय समय सीमा में हर काम को अंजाम देंगे।

इस शिलान्यास समारोह में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव, पार्षद रवि यादव, रविंद्र यादव, प्रताप सिंह, एक्सईएन मंदीप धनखड़ सहित कई अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!