Gurugram News : शिव मंदिर तोड़ने पहुंची बुलडोज़र टीम, पुलिस पब्लिक आमने सामने

Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट्स सोसायटी में प्रशासन ने आज भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ मिलकर एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को ध्वस्त कर दिया । इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और स्थानीय निवासी आमने सामने आ गए । हालांकि भारी पुलिसबल के मौके पर मौजूद होते हुए तोड़फोड़ को पूरा किया गया ।
प्रशासन ने इस निर्माण को अवैध बताते हुए कार्रवाई की, जिसका स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध किया । सोसाइटी के अंदर बनाए जा रहे शिव को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा ताकि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को काबू किया जा सके ।

अवैध निर्माण बताकर की कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, सोसायटी परिसर में कोई भी स्थायी निर्माण करने से पहले नगर निगम और संबंधित विभागों से मंजूरी लेना अनिवार्य है । अधिकारियों ने बताया कि सोसाइटी के अंदर बिना किसी अनुमति के ये मंदिर बनाया जा रहा था इसीलिए ये कार्रवाई इसी नियम के तहत की गई है क्योंकि मंदिर का निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा था ।

बिना नोटिस ध्वस्तीकरण का आरोप
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सोसायटी के निवासी मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया । सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें कोई नोटिस दिए बिना और उनसे बातचीत किए बिना ही यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की है । स्थानीय लोगों का कहना था कि मंदिर का निर्माण शांतिपूर्वक, समाज के सहयोग से हो रहा था। पुलिस की मौजूदगी के कारण लोग हालांकि प्रशासन की कार्रवाई को रोक नहीं पाए ।

उच्च अधिकारियों से मिलेंगे सोसाइटी निवासी
मंदिर तोड़े जाने से आहत सोसायटी के लोगों ने इस कार्रवाई को गलत बताया है । उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे । निवासियों ने यह भी कहा कि वे मंदिर निर्माण की वैध प्रक्रिया पूरी करते हुए पुनःनिर्माण का रास्ता तलाशेंगे । मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की । प्रशासन ने भड़के हुए लोगों को शांत किया और उन्हें आगे से अवैध निर्माण न करने की सलाह दी।










