Manesar Accident : मानेसर में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा, कई देर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एक की मौत

Manesar Accident : गुरुग्राम के मानेसर में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। बासकुसला गांव स्थित साइट पर बेसमेंट से मलबा ले जा रहा ट्रक अचानक पलट गया और वहां काम कर रहा एक युवक उसके नीचे दब गया। अचानक चीखें सुनकर आसपास के मजदूर घबरा गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन से अधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में दो दमकल वाहन और रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक पूरी तरह बेसमेंट में उलट चुका था और भारी वजन के कारण मजदूर उसके नीचे फंसा हुआ था, जिससे स्थिति बेहद जटिल हो गई थी।

बुलडोजर–क्रेन की मदद से चला रेस्क्यू, आधे घंटे बाद निकाला गया मजदूर

रेस्क्यू टीम ने बुलडोजर, क्रेन और हाइड्रॉलिक उपकरणों का उपयोग करके ट्रक को सीधा किया। मानेसर पुलिस व स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में पूरा सहयोग दिया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर युवक को बाहर निकाला गया।

घायल युवक की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उसके सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें पाई गई हैं। फायर कर्मियों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका । IMT Manesar थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूर की मौत हो चुकी है ।

बेसमेंट की तंग जगह ने बढ़ाई मुश्किलें

फायर स्टेशन अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि बेसमेंट की जगह बेहद संकरी थी, जिसके कारण ट्रक को सीधा करना और मजदूर को सुरक्षित बाहर निकालना चुनौती बन गया था। “टीमवर्क और स्थानीय लोगों की मदद की वजह से हम मलबे के नीचे दबे हुए मजदूर के शव को बाहर निकाल पाए ।

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक असंतुलित होने के कारण पलटा। बेसमेंट की ढलान और गीली मिट्टी भी हादसे के कारणों में शामिल मानी जा रही है। साइट के ठेकेदार और इंचार्ज से पूछताछ चल रही है। वहीं, श्रम विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है, क्योंकि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप सामने आए हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!