DTP का बड़ा एक्शन : सरस्वती कुंज में 670 अवैध झुग्गियां ध्वस्त
डीटीपीई अमित मधोलिया ने कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया सरस्वती कुंज में अवैध रूप से डली 670 झुग्गियों को तोड़ दिया गया है। बची हुई झुग्गियों को भी जल्द तोड़ा जाएगा। दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

DTP का बड़ा एक्शन : Golf Course रोड स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में शुक्रवार को गुरुग्राम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTPE) ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से डाली गई 670 झुग्गियों पर बुलडोजर चला । चार घंटे तक चले इस अभियान के दौरान किसी तरह का कोई विरोध सामने नहीं आया।
डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता दोपहर करीब 12 बजे कॉलोनी पहुंचा। प्रशासन ने दो दिन पहले ही मुनादी करवाकर झुग्गी निवासियों को जगह खाली करने का आदेश दिया था, जिसके चलते अधिकांश झुग्गियां पहले ही खाली हो चुकी थीं।
अधिकारियों ने बताया कि इन झुग्गियों को वजीराबाद गांव के कुछ माफिया अवैध रूप से डालकर किराए पर चढ़ा देते थे। एक-एक झुग्गी से प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपये तक किराया वसूला जाता था। इसके अलावा, यहाँ चोरी करके बिजली सप्लाई की जाती थी और बोरवेल के माध्यम से पानी की अवैध आपूर्ति होती थी।
आसपास की विकसित रिहायशी सोसाइटियों से लगातार इन झुग्गियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। इन झुग्गियों को अक्सर नशे के कारोबार का अड्डा बताया जाता था। झुग्गी निवासियों द्वारा खुले में शौच करने से वातावरण और भूमि बुरी तरह प्रदूषित हो रही थी, जिससे गंदगी का माहौल बना हुआ था। करीब चार घंटे चले इस अभियान में तीन बुलडोजरों की मदद से 670 झुग्गियों को पूरी तरह मलबे में बदल दिया गया।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने कार्रवाई के बाद स्पष्ट किया सरस्वती कुंज में अवैध रूप से डली 670 झुग्गियों को तोड़ दिया गया है। बची हुई झुग्गियों को भी जल्द तोड़ा जाएगा। दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।












