Live Hit And Run Videos : गुरुग्राम में ‘किलर’ बनकर घूम रहीं हैं गाड़ियां, टक्कर मारकर हो जाती हैं फुर्र
गुरुग्राम में दो अलग अलग बाइक सवारों को टक्कर मारकर कार चालकों के भागने की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सड़कों पर संभलकर चलाएं वाहन

Live Hit And Run Videos : आज का दौर भागदौड़ का दौर है लेकिन इस भागदौड़ में लोग कुछ इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं कि दूसरों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है । कुछ ऐसी घटनाएं लगभग रोज़ाना होती है । साइबर सिटी के नाम से मशहूर शहर गुरुग्राम से भी कुछ ऐसी घटनाओं की दो लाइव तस्वीरें सामने आईं है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने की जरुरत है ।
पहली घटना की तस्वीर Delhi Gurugram Expressway पर हीरो होंडा चौक फ्लाइओवर की है जो कि बीती 4 अगस्त की तस्वीर है । ये वीडियो एक गाड़ी के अंदर लगे डैशकैम की वीडियो है जिसमें दिखाई पड़ता है कि एक लाल रंग की महिंद्रा थार कार चालक बड़ी ही लापरवाही से अपनी गाड़ी चला रहा है ।
बार बार थार कार चालक अपनी गाड़ी को दूसरी गाड़ियों से ओवरटेक करने की कोशिश करता है और तेज़ रफ्तार से कट मारता हुआ गाड़ियों को ओवरटेक भी करता है । लेकिन जैसे ही खेड़की दौला की तरफ से आ रही ये तेज़ रफ्तार थार कार जैसे ही हीरो होंडा चौक फ्लाइओवर पर चढता है और फ्लाइओवर पर आगे चल रही गाड़ी को बाईं ओर से एक दम कट मारता है इतने में आग चल रहे बाइक सवार को थार गाड़ी टक्कर मार देती है ।
जिससे बाइक सवार फ्लाइओवर के किनारे से टकराकर नीचे सड़क पर गिर जाता है । लेकिन यहां पर थार कार चालक की संवेदनहीनता देखिए कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद वो जरा भी रुक कर बाइक सवार को उठाने के बारे में नहीं सोचता और मौके से फरार हो जाता है । पीछे चल रहे कार चालक बाइक सवार को उठाते हैं, थार कार चालक वाला मौके से फरार हो जाता है ।

कुछ इसी तरह की घटना की एक वीडियो डीएलएफ इलाके की भी है जहां एक बाइक राइडर के गो प्रो कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हुई है । जिसमें दिखाई देता है कि बाइकर के आगे चल रहा एक डिलीवरी ब्वॉय चलती बाइक पर मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा है । इतने में एक सफेद रंग की होंडा सिटी गाड़ी पीछे से आती है और कट मारकर डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार देती है ।
डिलीवरी ब्वॉय सड़क के बीचो बीच गिर जाता है और होंडा सिटी कार चालक भी मौके से फरार हो जाता है । इस कार चालक ने भी जरा सी इंसानियत नहीं दिखाई कि उसकी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार गिर गया है कम से कम उसको देख लें कहीं उसको ज्यादा चोट तो नहीं लगी, लेकिन कार चालक मौके से फरार हो जाता है ।
इस तरह की गुरुग्राम में रोज़ाना कहीं ना कहीं घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कार चलाने वाले टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं । डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने वाली घटना किस तारीख की है ये जानकारी नहीं मिल पाई क्योंकि पुलिस में इसकी कोई शिकायत नहीं की गई । गनीमत ये रही कि इन दोनों ही घटनाओं ने बाइक सवारों को हल्की चोटें आईं । इसीलिए बार बार ये अपील की जाती है कि सड़कों पर वाहन बेहद ही संभलकर चलाने चाहिए ।












