Manesar: मानेसर नगर निगम के हर वार्ड में बनेगा सीएफसी सेंटर, गांव खोह में होगा विकास कार्य
मेयर ने यह बात मानेसर के गांव खोह का दौरा करते हुए कही। उन्होंने पार्षद रविंद्र यादव के साथ गांव का पैदल दौरा किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान मेयर ने गांव के लिए कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की।

Manesar: नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने शुक्रवार को घोषणा की कि निगम के सभी वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र (CFC) बनाए जाएंगे। इन केंद्रों से लोगों को निगम से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।
मेयर ने यह बात मानेसर के गांव खोह का दौरा करते हुए कही। उन्होंने पार्षद रविंद्र यादव के साथ गांव का पैदल दौरा किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान मेयर ने गांव के लिए कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की।
डॉ. यादव ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 8 नए ट्यूबवेल मंजूर किए गए हैं। इनमें से 4 चालू हो चुके हैं, जबकि बाकी 4 के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को गांव की गलियों में सीवर लाइन का काम जल्द पूरा करने, स्ट्रीट लाइटें लगाने और तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
मेयर ने गांव खोह में एक नया कम्युनिटी सेंटर बनाने की भी घोषणा की, ताकि ग्रामीणों को सामाजिक कार्यों के लिए एक बेहतर जगह मिल सके। गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए मेयर का आभार व्यक्त किया। इस दौरे पर निगम के अधिकारी और गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।











