Leopard Trail पर हुड़दंगियों का कब्ज़ा, स्टंट करते दिखे बाइकर्स, घूमने आने वालों को होती है परेशानी
गुरुग्राम के सकतपुर गांव के पास अरावली की पहाड़ी मे बना लेपर्ड ट्रेल लोगों के घूमने के लिए एक नया ठिकाना बन चुका है । यहां पर पूरे दिल्ली एनसीआर से युवक युवतियां और परिवार घूमने के लिए आते हैं ।

Leopard Trail : गुरुग्राम घूमने फिरने का नया हब बन चुके लेपर्ड ट्रेल में रविवार को युवती के अपहरण के बाद भी हालात नहीं सुधरे । अपहरण की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पूरे इलाके में कहीं भी पुलिस दिखाई नहीं दी । लेपर्ड ट्रेल के लगभग 5 किलोमीटर की रोड़ पर गणतंत्र दिवस के मौके हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए आए लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से एक भी पुलिसकर्मी इलाके में दिखाई तक नहीं दिया ।
रविवार को युवती का हुआ था अपहरण
रविवार सुबह सुबह ही एक स्कॉर्पियो सवार युवक ने एक युवती का लेपर्ड ट्रेल पर अपने दोस्त के साथ घूमने आई अपहरण कर लिया था । हालांकि युवती के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था और युवती को भी रेस्क्यू कर लिया था लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस की गश्त कहीं नहीं दिखी ।
घूमने का नया ठिकाना लेपर्ड ट्रेल
गुरुग्राम के सकतपुर गांव के पास अरावली की पहाड़ी मे बना लेपर्ड ट्रेल लोगों के घूमने के लिए एक नया ठिकाना बन चुका है । यहां पर पूरे दिल्ली एनसीआर से युवक युवतियां और परिवार घूमने के लिए आते हैं । अरावली की छोटी छोटी पहाडियों पर लोग ट्रैकिंग करते हैं । लेपर्ड के लिए बनाए गए पोंड के किराने घूमने फिरने के लिए जाते हैं ।


छुट्टी वाले दिन यहां पर घूमने आने वालों की तादात हज़ारों में पहुंच जाती है । ऐसे में गुरुग्राम पुलिस की टीमें यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से होनी चाहिए लेकिन अपहरण की इतनी बड़ी घटना के बाद भी गुरुग्राम पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया ।
हुड़दंग करते हैं युवा !
गणतंत्र दिवस के दिन छुट्टी होने के कारण हज़ारों की संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आए । जब गुरुग्राम न्यूज़ की टीम यहां पर पहुंची तो देखा लोगों बेतरतीब तरीके से अपनी गाड़ियां सड़कों पर लगाई हुई हैं । बाइक पर घूमने आए कुछ नाबालिग युवा यहां पर स्टंट करते हुए पाए गए । रेत के टीलों पर अपनी बाइकों को चढाकर स्टंट करते युवा बिना किसी डर के यहां हुडदंग करते हुए मिले । यहां तक कि कुछ लोग तो अरावली के अंदर पेड़ों के बीच शराब का सेवन करते हुए मिले ।

कई कार सवार भी यहां सड़क पर स्टंट करते हुए मिले । अक्सर इस लेपर्ड ट्रेल में बाइकर्स भी आते हैं । ऐसे में जब ये लोग यहां पर स्टंट करते हैं तो कई सड़क हादसे भी होते हैं ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । लेपर्ड ट्रेल पर पुलिस की निगरानी ना होने की वजह से युवा सड़क पर स्टंट करते हुए नज़र आते हैं । कई युवा तो अपनी बाइक्स को ही अरावली की ऊबड़ खाबड़ पहाड़ी बाइक चढा देते हैं । ऐसे में यहां पर घूमने आने वाले परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
जल्द होगी सख्ती
जब इस मामले में हमने बादशाहपुर पुलिस थाने के एसएचओ विजयपाल से बात की तो उन्होनें बताया कि जल्द ही लेपर्ड ट्रेल पर सुरक्षा बढाई जाएगी साथ ही यहां पर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसी जाएगी और यहां पर लगने वाली अवैध मूविंग कार्ट को भी यहां से हटाया जाएगा ।













