Murder Case : रोहित शौकीन की सुपारी लेकर हत्या कराने वाले बाप बेटे गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप ने अपने किसी साथी के कहने पर बेटे कमल के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी

Murder Case : 4 अगस्त 2025 को SPR (सदर्न पेरिफेरल रोड) पर हुई प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन (39) की गोली मारकर हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने वारदात में शामिल बाप बेटे को गिरफ्तार किया है । बाप-बेटे समेत मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । दो अन्य आरोपी एनकाउंटर में घायल होने के कारण अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिन्हें डिस्चार्ज के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।
सड़क पर सरेआम बरसाईं थीं गोलियां ?
बीती 4 अगस्त को पुलिस थाना खेड़की दौला को SPR रोड के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी । सूचना मिलते ही पुलिस टीम, सीन-ऑफ-क्राईम, FSL, फिंगरप्रिंट की टीमों और ACP ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । मृतक के भाई ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई रोहित शौकीन (निवासी कमरूद्दीन नगर, निहाल विहार, दिल्ली) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था ।


4 अगस्त को रोहित उससे गाड़ी मांगकर नोएडा जाने की बात कहकर निकला था । रात लगभग 8:57 पर उन्हें पता चला कि रोहित को गुरुग्राम में गोली मार दी गई है । परिवार जब SPR रोड, सैक्टर-77 पर पहुंचा, तो रोहित की गाड़ी और सड़क पर खून पड़ा मिला। रोहित को पुलिस पहले ही सरकारी अस्पताल ले जा चुकी थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर थाना खेड़की दौला में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था ।
क्राइम ब्रांच ने पकड़े हत्या की साजिश रचने वाले बाप बेटे

क्राइम ब्रांच मानेसर की पुलिस टीम ने इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए, 25 सितंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । इनकी पहचान कुलदीप (45 वर्ष) और कमल (20 वर्ष), दोनों निवासी गांव चंदौली, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई । आरोपी कुलदीप, आरोपी कमल का पिता है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप ने अपने किसी साथी के कहने पर बेटे कमल के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी । उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए एक व्यक्ति को भी उपलब्ध करवाया, जिसने रोहित की हत्या की । योजना बनाने और हत्या करवाने के लिए पिता-पुत्र ने ₹3 लाख लिए थे ।

बाप बेटे पर पहले भी हैं केस दर्ज
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप पर पहले से ही सोनीपत जिले में आर्म्स एक्ट और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के तहत 02 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी कमल पर सोनीपत में जान से मारने की धमकी, मारपीट और हत्या के प्रयास के तहत 03 अभियोग पहले से अंकित हैं ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज 02 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 अन्य आरोपी जो वारदात में शामिल थे वो एनकाउंटर में घायल होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं । उन्हें डिस्चार्ज मिलते ही गिरफ्तार किया जाएगा ।










