Attack On Toll Plaza : Delhi Mumbai Expressway के टोल पर गुंडों का हमला, मैनेजर को किया अधमरा, CCTV में कैद वारदात
पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । टोल कंट्रोलर को दो दिन बाद होश आया जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 10 गुंडो के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।

Attack On Toll Plaza : Delhi Mumbai Expressway पर बने टोल प्लाजा पर हथियारबंद बदमाशों ने रंगदारी ना मिलने पर हमला बोल दिया । हमले के दौरान गुंडों ने टोल कंट्रोलर को बुरी तरह हथौड़े, लोहे की रॉड़, बर्फ तोड़ने वाले सुएं के पीटा जिसकी वजह से टोल कंट्रोलर के हाथ पैर तोड़ दिए गए । सभी गुंडे पहले से घात लगाकर गाड़ी और बाईक पर सवार होकर आए, सभी गुंडों ने अपने चेहरे साफे से ढके हुए थे । पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । टोल कंट्रोलर को दो दिन बाद होश आया जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 10 गुंडो के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।
नूंह के खेड़ा खलीलपुर गांव के रहने वाले टोल कंट्रोलर विजय ने पलवल के हथीन पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि वो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर किरंज गांव के पास बने टोल प्लाजा पर काम करता है । शिकायत में विजय ने बताया कि करीब एक महीने पहले मंडकोला गांव के रहने वाले रविन्द्र उर्फ रब्बो और बंटी ने टोल चलाने के लिए वसूली की मांग की थी । गोली मारने की धमकी देकर आरोपियों ने टोल कंट्रोलर से 60 हज़ार रुपए ले लिए थे ।

विजय ने बताया कि उसने डर के मारे किसी को नहीं बताया लेकिन दोनों गुंडे फिर से एक लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे । जब विजय ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी । शिकायत में बताया गया है कि 24 सितंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे किरंज के पास बने टोल प्लाजा पर एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर कार और बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 9-10 गुंडे आए ।
सभी के हाथों में हथौड़े, लोहे की रॉड़, सरिया, बर्फ तोड़ने वाला सुआ, देसी कट्टे थे । विजय ने बताया कि सभी टोल पर आते ही सीधे विजय के कैबिन में आ गए और आते ही विजय पर हथियारों से हमला कर दिया । गुंडों ने हथौड़े और लोहे की रॉड, सरिए से विजय के हाथ पैर तोड़ दिए और पेट में सुए से हमला कर दिया । सभी 9-10 आरोपी विजय को अधमरा करके मौके से फरार हो गए ।

सभी आरोपी कुछ ही मिनटो में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । जब तक टोल पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी कैबिन तक पहुंचे तब तक सभी आरोपी विजय को अधमरा कर मौके से फरार हो गए जिसके बाद विजय को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया । दो दिनों पर विजय बयान देने की भी हालत में नहीं था । दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर विजय ने पुलिस को बयान दिया जिसके बाद पलवल के हथीन थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया ।
हथीन थाने की पुलिस ने 10 नामज़द आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने की कोशिश करना, मारपीट करने, दंगा करने, सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर हमला करने की कई धाराओं के तहत मंडकोला गांव के रहने वाले रविन्द्र उर्फ रब्बो, राजू, लक्ष्मण, सियारोली गांव के रहने वाले बंटी, कुलदीप, भोले, अर्जुन, इंड्री का रहने वाला राहुल और खेडली धोसा के रहने वाले सचिन और कुलदीप उर्फ कुल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।












