Haryana News

Rajasthan News: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, हर महीने मिलेगी इतनी यूनिट बिजली फ्री

Rajasthan News:  राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! राज्य सरकार जल्द ही पूरे राज्य में करीब 1.43 करोड़ बिजली कनेक्शनों पर मुफ्त ‘स्मार्ट मीटर’ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है, जिसके तहत प्रीपेड विकल्प चुनने पर बिजली दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी की जाएगी।Rajasthan News

राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं- चाहे वे घरेलू हों, कृषि या वाणिज्यिक- के लिए स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य होगा। सबसे खास बात यह है कि इन स्मार्ट मीटर को लगाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर कोई इसके लिए पैसे मांगता है तो उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। ये स्मार्ट मीटर ‘बिजली मित्र’ नामक एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़े होंगे। इस एप के जरिए उपभोक्ता प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा, फिर बिजली’ का विकल्प चुन सकेंगे, जिससे उन्हें प्रति यूनिट बिजली पर 15 पैसे की छूट मिलेगी।Rajasthan News

स्मार्ट मीटर के मुख्य लाभ:

➤ वास्तविक समय में बिजली की खपत की निगरानी: बिजली उपभोक्ता अपने घर, दुकान या कारखाने में बिजली की खपत को वास्तविक समय में देख सकेंगे। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि कितनी बिजली खर्च हो रही है।

➤ अनावश्यक बिजली खपत पर नियंत्रण: उपभोक्ता अत्यधिक बिजली खपत पर नज़र रख सकेंगे। वे अनावश्यक बिजली के उपकरणों को बंद करके बिजली लोड को प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर सकेंगे।

➤ बिजली कटौती की शिकायतों का त्वरित समाधान: स्मार्ट मीटर लगने से बिजली वितरण कंपनियों को बिजली कटौती की समस्या का तुरंत पता चल जाएगा, जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान हो सकेगा।

➤ बिलों में त्रुटियों में कमी: स्मार्ट मीटर स्वचालित रूप से रीडिंग भेजेंगे, जिससे बिजली बिलों में त्रुटियों की संभावना काफी कम हो जाएगी।

➤ आसान और स्वचालित बिलिंग प्रक्रिया: बिलिंग प्रक्रिया भी स्वचालित और बहुत आसान हो जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा होगी।

विभिन्न डिस्कॉम में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटरों की संख्या एवं अनुमानित लागत:

➤ जयपुर डिस्कॉम: 47.63 लाख मीटर, अनुमानित लागत 3138 करोड़ रुपए।

➤ अजमेर डिस्कॉम: 54.32 लाख मीटर, अनुमानित लागत 3663 करोड़ रुपए।

➤ जोधपुर डिस्कॉम: 40.80 लाख मीटर, अनुमानित लागत 2877 करोड़ रुपए।

गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रयोग के तौर पर करीब 5.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। अब राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है, जिससे न केवल बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी, बल्कि बिजली उपयोग के बेहतर प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।Rajasthan News

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!