Movie prime

Haryana: जींद से भिवानी तक का सफर होगा आसान, रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार ,यात्रियों को फायदा होगा 

 

 Haryana : हरियाणा के भिवानी के लोगों के लिए राहत की खबर है।  गांव मुंढाल में अब रेलवे ओवरब्रिज(overbridge) बनकर तैयार हो चुका है। इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इस पुल के शुरू जींद और भिवानी जिले की दूरी कम हो जाएगी, वहीं इस मार्ग पर रोडवेज किराए के पांच रुपये भी कम कर दिए जाएंगे। किराया घटाने से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

खबरों की माने ,तो भिवानी डिपो के जीएम दीपक कुंडू का कहना है कि पुल चालू होने के बाद रोडवेज बसें सीधे मुंढाल होते हुए जींद जाएंगी। इससे रोडवेज बसों को अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिसके चलते किराया कम कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मुंढाल में पिछले तीन साल से रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा था। इसकी वजह से जींद से भिवानी जाने वाले वाहनों को तालू गांव से होकर गुजरना पड़ता था।

रेपोर्ट्स के अनुसार ,इससे उन्हें पांच KM का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था। इसके साथ ही गांव तालू से गुजरने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

बसें पांच किलोमीटर अतिरिक्त चलने की वजह से हरियाणा रोडवेज की ओर से इस मार्ग पर प्रति सवारी पांच रुपये किराया बढ़ा दिया था। उनसे 90 रुपये की बजाय 95 रुपये लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ,अब पुल शुरू होने के बाद जींद से भिवानी का किराया फिर से 90 रुपये हो जाएगा। इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा। फिलहाल, पुल बनकर तैयार हो चुका है, जो अगले हफ्ते तक शुरू हो सकता है।
 

FROM AROUND THE WEB

News Hub