Movie prime

Gurugram Traffic Advisory: छह घंटे के लिए दिल्ली-जयपुर हाईव पर रूट रहेगा डायवर्ट

दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर, सुभाष चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर, वाटिका चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर सीधे आगे जाकर एसपीआर द्वारका रोड से हाईवे पर जा सकेंगे। जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक खैरकी दौला टोल पार करके हाईवे मार्ग से द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे।

 

Gurugram News Network - फुटओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान छह घंटे दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद रहेगा। दिल्ली और जयपुर से आने वाले वाहनों के ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जट किया जाएगा। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

 

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बुधवार 26 मार्च देर रात 12 बजे से 27 मार्च सुबह छह बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे गुरुग्राम से जयपुर और जयपुर से दिल्ली की ओर नरसिंहपुर के पास बंद रहेगा। 

 

नरसिंहपुर पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जीएमडीए द्वारा करवाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान नरसिंहपुर दिल्ली-जयपुर  मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों का रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा। 

दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर, सुभाष चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर, वाटिका चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर सीधे आगे जाकर एसपीआर द्वारका रोड से हाईवे पर जा सकेंगे। जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक खैरकी दौला टोल पार करके हाईवे मार्ग से द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे।

 

जयपुर से आने वाले वाहन चालक खेड़की दौला टोल प्लाजा पार कर, हाईवे से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे। एलान चौक से यू-टर्न लेंगे, एसपीआर रोड का उपयोग करेंगे, वाटिका चौक लाल बत्ती से बाएं मुड़ेंगे और राजीव चौक से जाएंगे।