Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे महंगी सोसाइटी, जमीनों के रेट छू रहे आसमान

Haryana: आजकल जैसे-जैसे औद्योगिक, शहरी और आर्थिक विकास हो रहा है वैसे- वैसे जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। जहां जितना ज्यादा विकास होगा वहां के जमीनों के रेट उतने ज्यादा होते हैं। किसी शहर का विकास वहां के बुनियादी ढांचे, रोजगार, जीवन स्तर और आम जनमानस को मिल रही सुविधाओं पर निर्भर करता है. देश के कई शहर ऐसे हैं, जहां की जमीनों के रेट आसमान छूते हैं. इसी क्रम में हरियाणा का गुरुग्राम भी विकास के मामलों में बड़े-बड़े शहरों को धूल चटाता नजर आता है।Haryana
यह भारत के औद्योगिक इलाकों में से एक माना जाता है. इसे आईटी हब के नाम से भी जाना जाता है. यहां कमर्शियल के साथ कई रेजिडेंशियल बिल्डिंग स्थित है। यह लग्ज़री सोसाइटी का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां का औद्योगिक विकास दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री यहां देखने को मिल जाती है. राजधानी दिल्ली से सटे होने के चलते गुरुग्राम का अलग ही रुतबा रहता है।Haryana
ये है गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसाइटी
वैसे तो गुरुग्राम की हर एक जगह महंगी है, लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि राजधानी की सबसे महंगी और लग्जरी सोसाइटी डीएलएफ ग्रुप की ‘द कैमेलिया’ है, जहां बड़े-बड़े करोड़पतियों के लिए भी रहना आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक-एक फ्लैट की कीमत कई सौ करोड रुपए है. बता दें कि डीलर द्वारा इस प्रोजेक्ट को साल 2014 में सेक्टर 42 में लॉन्च किया गया था Haryana