Movie prime

Haryana: हरियाणा के नारनौल में कई कालोनियों पर चला पीला पंजा, इस पर हुई कार्रवाई

 

 हरियाणा के नारनौल में कई कालोनियों पर पीला पंजा चला है। 20 डीपीसी, 08 चारदीवारी और 03 अवैध निर्माण को तोड़े गए हैं। 

खबरों के मुताबिक, अटेली में अटेली-धनौंदा रोड पर राजस्व संपदा धनौंदा में लगभग 3 एकड़ भूमि में अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई तथा राजस्व संपदा खोड़ में लगभग 04 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में 20 डीपीसी तथा 08 चारदीवारी व 03 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए। यह पूरी तोडफ़ोड़ कार्यवाही जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा की अगुआई में की गई। इस अवसर पर उनके साथ कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल, अनूप सिंह, नरेश कुमार, योगेंद्र कुमार, विकास कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद था। 

जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा चंडीगढ़ से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें। अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।

FROM AROUND THE WEB

News Hub