Haryana: हरियाणा के भिवानी में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 23 बुलेट मोटरसाइकिल चालकों का हुआ चालान
जिला यातायात पुलिस भिवानी के द्वारा अब तक 23 बुलेट मोटरसाइकिल चालकों का चालान कर कुल 2,23,000/- रुपए का जुर्माना लगाया गया।
प्रबंधक थाना यातायात ने मोटरसाइकिल मिस्रि के साथ बैठक कर बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलने पर होगी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नीतीश अग्रवाल भा०पु०से० के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस भिवानी ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत भिवानी पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले वाले मार्गों में बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस भिवानी ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर बुलैट मोटरसाइकिल चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 23 चालान किए है।
निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर 2,23,000/- रुपए का चालान किया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल से साइलेंसर को भी हटाया गया।
उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला व दूसरो के जीवन को खतरे में डालने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस मोटरसाइकिल में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मिस्त्रियो की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
इसी क्रम में प्रबंधक थाना यातायात भिवानी के द्वारा मोटरसाइकिल के मिस्रियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रबंधक थाना यातायात ने मोटरसाइकिल मिस्रियों को बताया कि वह उनकी दुकान पर जो बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलवाने के लिए आते हैं उन मोटरसाइकिल चालकों के कहने पर साइलेंसर न बदलें और नए ही पटाखे बजाने वाले साइलेंसर अपने दुकान में रखें अन्यथा ऐसे मोटरसाइकिल मिस्रियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।