Haryana : हरियाणा में इस दिन होंगी 10वीं और 12वीं की रद्द परीक्षाएं, देखें कब होगी परीक्षा , शेड्यूल जारी
BSEH Exams: पेपर लीक होने के कारण रद्द की गईं परीक्षाओं को दोबारा कराने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तिथि जारी की है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को कराई जाएंगी।
इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के कारण परीक्षा से वंचित रहे 12वीं कक्षा के खिलाड़ी भी अब परीक्षा दे सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इनके परीक्षा केंद्र भी बदले गए हैं।
परीक्षाओं में नहीं रुक रही नकल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में वीरवार को 12वीं की गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें नकल के 22 मामले दर्ज किए गए, जबकि ड्यूटी में कोताही के आरोप में एक पर्यवेक्षक को हटाया गया।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि टोहाना (फतेहाबाद) के उपमंडल स्तरीय प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र एसएनएस रावमावि पारता पर नियुक्त पर्यवेक्षक बस्तीराम पंजाबी प्रवक्ता को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यमुक्त किया है।
परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। अब शुक्रवार को 12वीं के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 28,859 परीक्षार्थी शामिल होंगे।