Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी , 50 से अधिक कॉलोनियों व सेक्टरों की टूटी सड़कें होंगी चकाचक
गुरुग्राम में बीते साल मॉनसून के दौरान बारिश में टूटी शहर की सड़कों को अब संवारने का काम किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने 50 से अधिक कॉलोनियों और सेक्टरों की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।
निगम की तरफ से करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों को संवारने की योजना तैयार की जा रही है। 5 से अधिक सेक्टरों और कॉलोनियों एस्टीमेट को मंजूरी के बाद इनकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
रेपोर्ट्स के मुताबिक , सेक्टर-23, सेक्टर-23ए, सेक्टर-21, सेक्टर-41, सेक्टर-42, 45, मालिबू टाउन, ग्रीनवुड सिटी, निगम में शामिल हुई कॉलोनी(colony) प्रकाशपुरी जोन, पटौदी रोड़ गांव गाड़ौली में टाइल्स, सरस्वती एंकलेव में टाइल्स, गांव धुमसपुर और नाहरपुर रूपा में आरसीसी रोड बनाया जाएगा। इन सभी को लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि अगले माह से इन सभी क्षेत्रों में सड़कों को संवारने का काम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि बीते साल जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर आचार संहिता लगी हुई थी। इसके बाद निगम अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाने शुरू किए और कुछ के टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन इसके बाद सर्दी का मौसम शुरू हो गया। इस कारण तापमान अनूकूल नहीं होने के कारण सड़कों का कार्य शुरू नहीं हो सका। इसके बाद 4 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा दी।
जानकारी के मुताबिक उमंग भारद्वाज चौक से गाडौली गांव तक सड़क निर्माण अधर में होने से पूरी सड़क में गड्ढे हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे( Dwarka Expressway )के सीपीआर से सेक्टर-86 सती चौक की तरफ सड़क मॉनसून में जलभराव होने से जर्जर हो गई है। निगम के दायरे में शहर की सिर्फ कॉलोनियों और सेक्टरों की आंतरिक सड़कें ही आती हैं। मरम्मत न होने पाने की वजह से कॉलोनियों के बाहर की सड़कों की हालत बहुत खराब है।
रेपोर्ट्स के मुताबिक ,सेक्टर-4-7, 5, 9, 9ए, 10, 10ए, 15, 37, 39, 40, 45, 46, 47, 55, 56, 57 सहित सहित पुराने शहर की कॉलोनियों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सेक्टर-82, 83, 84, 85,86 से लेकर सेक्टर-95 की आंतरिक और डिवाइडिंग रोड की परत उखड़ चुकी है। यह सड़कें जीएमडीए के अधीन आती हैं।
निगम अधिकारियों का दावा है कि दो माह में ये सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी।