Movie prime

Expressway: दिल्ली से देहारादून का सफर होगा आसान,एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार,देखें किन शहरों से गुजरेगा?

 

वाहन चालकों और यात्रियों के लिए खुशखबरी , दिल्ली से देहारादून के लिए एक्सप्रेस-वे(Expressway) बनकर तैयार है. जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। इसके खुलते है दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए देहरादून के लिए सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। देहरादून के लिए दूसरा 8 लेन का एक्सप्रेस-वे(Expressway) का काम शुरू होने जा रहा है। यह करीब 148 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेस-वे(Expressway)को वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग ही डिजाइन किया गया है।


खबरों की माने तो , दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)से देहरादून के लिए बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे(Expressway) को गंगा नहर के किनारे-किनारे बनाया जाएगा। इसे अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे(Expressway) कहा जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे(Expressway) को बनाने के लिए 8700 करोड़ रुपये बजट आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से होगी. यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा से होता हुआ मेरठ, मुजफ्फरनगर से देहरादून पहुंचेगा।

2013 में बना था प्रोजेक्ट(project)
रिपोर्ट के मुताबिक, अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे(
Expressway)को बनाने के लिए योजना को 2013 में बनाया गया था। लेकिन उस वक्त किन्हीं कारणों से यह प्रोजेक्ट(project) लटका रहा, लेकिन अब इसको दुबारा शुरू करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है।  गंगा नहर किनारे बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे(Expressway) 8 लेन का होगा और इसके रूट पर वाटर स्पोर्ट्स की संभावना बढ़ेगी ।  इसके बनने से ट्रांसपोर्ट के अलावा पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा होगा. इसके बनने से एनसीआर के अलावा मथुरा, आगरा और अलीगढ़ के लोगों को देहरादून जाना आसार होगा । 


नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य
रिपोर्ट के मुताबिक, अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे(
Expressway) ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर सनौता, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पुरकाजी होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा।  एक्सप्रेस-वे में 23.5 किलोमीटर लंबा एक लिंक एक्सप्रेस-वे जोड़ा जाएगा. यह साउथ-वेस्ट मेरठ को DFC टर्मिनल फैसिलिटी और मेरठ एयरपोर्ट से जोड़ेगा।   यह ग्रेटर नोएडा, सनौता, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, देवबंद, पुरकाजी से उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचेगा और फिर देहरादून से कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेस-वे(Expressway)को पूरा करने के लिए सरकार ने नवंबर 2025 तक का समय और 8700 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

FROM AROUND THE WEB

News Hub