Movie prime

Expressway: UP एक्‍सप्रेसवे पर भर सकेंगे रफ्तार,  चालान कटने का झंझट खत्म,  बस करे ये काम 

 

 उत्तर प्रदेश expressway पर अब वाहन तेज गति से दौड़ते दिखाई देंगे. आगरा लखनऊ expressway , पूर्वांचल expressway पर चलने वाहन अब और तेज रफ्तार से चल सकेंगे. expressway पर 120 किमी/घंटे तक की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी. शुक्रवार को यूपी expressway औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की. बता दें, इन expressway पर अभी तक वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे थे.

खबरों की  माने , तो  उत्तर प्रदेश expressway औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने ड्राइवर की सीट के अतिरिक्त अधिकतम 8 सीटों वाली यात्री गाड़ियों की गति सीमा 100 किमी/घंटा निर्धारित की थी. इसे बढ़ाकर अब अधिकतम गति सीमा 120 किमी/घंटा कर दी गई है.वहीं, 9 या उससे ज्यादा सीटों वाली गाड़ियां अब 80 के बजाय 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. अभी तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों का चालान कर दिया जाता था. माल ढोने वाले वाहन और बाइक की गति सीमा 80 किमी/घंटा ही रहेगी.

 रेपोर्ट्स के मुताबिक , बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 6 अप्रैल 2018 की अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश में भी यूपीडा के एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार बढ़ा दी जाए. इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी. इसी के चलते अब वाहन फर्राटे भरते हुए दिखाई देंगे. इस फैसले के बाद दिल्ली-मुंबई expressway की तरह, अब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड expresswayऔर पूर्वांचल expressway पर यात्री गाड़ियां 120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकेंगी. पहले यह सीमा 100 किमी प्रति घंटा थी.

FROM AROUND THE WEB

News Hub