Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 प्रतिशत का आरक्षण

Haryana News: हरियाणा में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश की सैनी सरकार अग्निवीरों को और बड़ी राहत देने की तैयारी में लगी हुई है।
खबरों की मानें, तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अग्निवीरों को लेकर CM नायब सैनी के पास एक चिट्ठी आई है। इसमें केंद्रीय मंत्री ने सैनी सरकार से पुलिस भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण देने के लिए कहा है।
अमित शाह की चिट्ठी के बाद यह संभावना बन गई है कि जल्द ही सैनी सरकार पुलिस भर्ती में आरक्षण को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में जारी प्रदेश सरकार की पॉलिसी भी भेजने को कहा है।

बता दें कि हरियाणा कैबिनेट ने अग्निवीरों को पुलिस में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। अब अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 20 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया जाता है तो कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाना पड़ेगा। खास बात ये है कि इससे प्रदेश के युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।










