Haryana News: हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है।

Haryana News: हरियाणा में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है।

राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शमशेर, हल्का पटवारी, बालावास जाट तहसील बावल, जिला रेवाड़ी को शिकायतकर्ता से 11,000/-रुपये (ग्यारह हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए बावल तहसील से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 29 दिनांक 5.8.2025 धारा 7 पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है। आरोपी को कल माननीय न्यायालय रेवाड़ी में पेश किया जाएगा।

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पिता का देहान्त दिनांक 19.1.2024 को हो गया था। उसके पिता के नाम जमीन का विरासत इन्तकाल उसके व उसके भाई के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी शमशेर सिंह, हल्का पटवारी बालावास जाट द्वारा उससे 20,000/-रु नकद रिश्वत की मांग की गई। इस राशि में से वह 9,000/-रु पहले ही आरोपी शमशेर पटवारी उपरोक्त को दे चुका है। अब आरोपी बकाया राशि 11,000/-रु नकद रिश्वत की माँग कर रहा है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!