Haryana News: हरियाणा में इन प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा मंत्री ने दिया सख्त आदेश

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने से जुड़ी शिकायतें सामने आने पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है। शिक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए अधिकारियों को ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।Haryana News
21 अप्रैल तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लगभग 30 प्रतिशत प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अब तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत पहली क्लास और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में 25 फीसदी सीटों पर गरीब छात्रों को एडमिशन देने की प्रक्रिया तक शुरु नहीं की है। RTE के तहत गरीब बच्चों को निशुल्क एडमिशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 21 तक चलेगी।Haryana News

अभी तक एक तिहाई प्राइवेट स्कूलों द्वारा इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किए जाने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहचान किए गए स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।Haryana News
25% सीटों पर एडमिशन अनिवार्य
हरियाणा के सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में पहली कक्षा तक 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिला देना अनिवार्य किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि गरीब स्टूडेंट्स के लिए सीटें तय नहीं करने वाले मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के तहत पहचान किए गए स्कूलों की मान्यता को रद्द किया जा सकता है।Haryana News









