Haryana CET 2025: हरियाणा में CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा खोलने को लेकर बड़ी अपडेट, हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
हरियाणा में ग्रुप सी का कॉमन एलिजिबिलिटी (सीईटी) रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दोबारा खोलने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई थी

Haryana CET 2025: हरियाणा में ग्रुप सी का कॉमन एलिजिबिलिटी (सीईटी) रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दोबारा खोलने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई थी। याचिका में ग्रुप-सी के सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा चालू किया जाए। साथ ही जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें ठीक करने के लिए भी समय दिया जाए। एग्जाम एक ही शिफ्ट में कराया जाए।
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने यह एग्जाम जुलाई में कराने की तैयारी की है। इसके लिए 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

हाईकोर्ट का फैसला
आज हाईकोर्ट में CET पोर्टल दोबारा खोलने को लेकर लगाई याचिका ख़ारिज। हाईकोर्ट में CET पोर्टल दोबारा खोलने को लेकर की पोर्टल को दोबारा नहीं खोला जा सकता लेकिन crection के लिए मिल सकता है टाइम

खबरों की मानें, तो सरकार की ओर से कोर्ट में एडवोकेट जनरल प्रमेंद्र चौहान पेश हुए। उन्होंने हाईकोर्ट में कहा कि जो कैंडिडेट अपना रिजर्वेशन सर्टिफिकेट पहले किन्हीं कारणों ने नहीं दे पाए हैं,
उन्हें CET एग्जाम में राहत दी जाएगी। जिन कैंडिडेट्स ने सर्टिफिकेट एग्जाम की लास्ट डेट से पहले अप्लाई किया हुआ है। इन उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल करेक्शन के लिए खोला जाएगा। जिससे वो अपना सर्टिफिकेट करेक्ट कर सकें।
सीएम पहले भी पोर्टल खोलने से कर चुके मना
हरियाणा ग्रुप-सी भर्ती को लेकर तीन साल बाद हो रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में फिर से रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच दिन पहले ही कैबिनेट मीटिंग के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में ये संकेत दे चुके हैं। सीएम ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सीईटी के रजिस्ट्रेशन में यदि अभ्यर्थियों को रिजर्व कैटेगरी का सर्टिफिकेट जमा करने में दिक्कत आई है, तो वे उम्मीदवार एग्जाम के बाद भी इसे जमा कर सकेंगे।











