NCR में कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, जल्द शुरू होगा FNG Expressway प्रोजेक्ट
New Expressway: हरियाणा व NCR क्षेत्र में सफर को चार चाँद लगाने वाला प्रोजेक्ट जल्द ही स्टार्ट होने वाला है। आपको बताते हुई बड़ी खुशी हो रही है कि FNG Expressway यानि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रसवे योजना अब धरातल पर उतरने वाली है।

FNG Expressway: हरियाणा व NCR क्षेत्र में सफर को चार चाँद लगाने वाला प्रोजेक्ट जल्द ही स्टार्ट होने वाला है। आपको बताते हुई बड़ी खुशी हो रही है कि FNG Expressway यानि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रसवे योजना अब धरातल पर उतरने वाली है। FNG Expressway
साथ ही जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की गति भी तेज की जाएगी। इस संबंध में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक बैठक हुई। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-16 सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फरीदाबाद में कनेक्टिविटी बढ़ाने की परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। FNG Expressway
सरकारी स्तर पर रोकी गई फाइलों को तुरंत मंजूरी दी जाएगी। इनमें एफएनजी और फरीदाबाद के बीच पूर्व-पश्चिम एलिवेटेड पुल के निर्माण की परियोजना भी शामिल है। सम्मेलन के बाद मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों को परियोजनाओं में कागज संबंधी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पानी के टेंडर शीघ्र जारी किए जा सकें। एफएनजी का निर्माण शुरू करने के लिए फाइल सरकार को भेज दी गई है। FNG Expressway
मंजूरी मिलते ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इस पर 950 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यमुना नदी पर 650 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। आधी लागत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी, जबकि शेष आधी लागत हरियाणा सरकार द्वारा वहन की जाएगी। लोक निर्माण विभाग भी मार्ग तैयार कर सरकार को भेजता है। हालाँकि, सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही इसका परिचालन शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि एफएनजी के अलावा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद सहित एनसीआर की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। FNG Expressway
सरकार इन परियोजनाओं को लेकर गंभीर है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ चर्चा चल रही है। जो भी बाधाएं आएंगी, वे जल्द ही दूर हो जाएंगी। कैम्पो वर्डे राजमार्ग पर 45 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। सेक्टर-65 के सामने बनने वाले इंटरचेंज का काम भी तेजी से चल रहा है। बीम बिछाने से लेकर स्लैब बिछाने तक का सारा काम यहां किया जाता है। FNG Expressway
आगरा नहर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पिल्लरों का भी निर्माण किया गया। यहां जल्द ही बीम लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। रणबीर गंगवा ने कहा कि दिसंबर माह तक प्रदेश में करीब 5000 किलोमीटर सडक़ों पर नई कालीन बिछाकर सुधार किया जाएगा। हम सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता मापदंडों की पूरी निगरानी करते हैं। FNG Expressway