Haryana: हरियाणा के टोहाना में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

Haryana: टोहाना शहर के वाल्मीकि चौक स्थित नैन मेडिकल स्टोर पर देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस आग से दुकान में एसी, फ्रिज, फिटिंग, इनवर्टर, बैटरी, दवाइयां सहित करीबन 12 लाख का नुकसान बताया गया है।
धमतान निवासी अमित नैन ने बताया कि उसने करीबन 7 साल पहले दुकान की थी और रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गया था। उसके पास रात्रि करीबन ढाई बजे होमगार्ड का फोन आया कि दुकान में आग लगी हुई है, जब वह मौके पर आया। उसने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।









