Gurugram NewsHaryana News

Railway Line: गुजरात से राजस्थान के बीच बिछाई जाएगी 117 KM लंबी नई रेल लाइन, बनेंगे 15 नए स्टेशन

 Railway Line: राजस्थान से गुजरात राज्य के बीच का सफर अब आसान होने वाला है। सरकार अब दोनों राज्यों के बीच 117 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। केंद्र सरकार इसको लेकर प्रयास कर रही है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद रोजगार और आर्थिक स्थिति में विकास देखने को मिलेगा। रेलवे लाइन बिछाने के साथ-साथ इस योजना के तहत 15 नए स्टेशन भी बनाएं जाएंगे।Railway Line

 

15 नए स्टेशन बनेंगे

आपको बता दें कि गुजरात व राजस्थान के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ-साथ 15 नए स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना है। रेल लाइन के नजदीक लगे गांव के लोगों की किस्मत बदलने वाली है।Railway Line

गुजरात और राजस्थान की नई रेल लाइन को लेकर सिविल कार्य, ब्लास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य, टनल का काम, ब्रिज तथा स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।Railway Line

योजना के तहत राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल अंबाजी आबू रोड नई रेल लाइन पर 15 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना तय हुआ है।Railway Line

वहीं रेल लाइन पर 11 टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज़, 54 रोड अंडर ब्रिज़ यह सीमित ऊंचाइयों के पल होंगे।इस नई रेल लाइन के निर्माण से नए इलाकों को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी साथी गुजरात और राजस्थान के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रेल परिवहन से आपसी संपर्क होगा।Railway Line

 

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!