Haryana: हरियाणा के सिरसा में सड़क निर्माण में धांधली, एसीबी की टैक्नीकल टीम ने की छापेमारी, घटिया मिला माल

Haryana: चंडीगढ़, 17 अप्रैल। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि लोक निर्माण विभाग, सिरसा के द्वारा डबवाली कंालावाली रोड़ से हबुआना गांव तक (जिला सिरसा) निर्माणाधीन सड़क निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही है तथा सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया स्तर की है।Haryana
इस पर संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टैक्नीकल टीम द्वारा कल दिनांक 17.04.2025 को स्थानीय निवासियों की व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों, ठेकेदार की मौजूदगी में मौके पर स्पैशल चैकिंग की गई।Haryana
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा किए गए सड़क कार्य की पैमाईश की गई व सरकारी हिदायतों अनुसार सैम्पल लिए गए। सड़क निर्माण में प्रयोग की गई ईन्टरलोकिंग पेवर ब्लॉक के कार्य में अनियमितता पाई गई। इसके अतिरिक्त मौका पर ब्लॉकों का धंसना व टूटा होना भी पाया गया है।Haryana
प्रथम दृष्ट्या ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य मंे अनियमितता करनी पाई गई है एवं निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। सड़क निर्माण कार्य को ठीक से करवाने के लिये नियुक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार जिम्मेदार है। इस सम्बंध में एसीबी द्वारा आवश्यक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।Haryana











