नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए 11 अप्रैल को Gurugram पहुंचेगी साइक्लोथॉन

मुखयमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करें। साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया जिस पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध

Gurugram News Network – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए हिसार से 5 अप्रैल से साइक्लोथॉन का शुभारम्भ होगा। ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। उन्होंने यह बात सोमवार की शाम विडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलों में साइक्लोथॉन को सफल बनाने के लिए निर्देश देते हुए कही। एडीसी हितेश कुमार मीणा कुमार मीणा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल से वीसी में शामिल हुए।

मुखयमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी बढ़ चढ़ कर भागीदारी करें। साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया जिस पर कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें।

एडीसी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के ग्राम पंचायतों, कॉलेजों, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल किया जाए। गुरुग्राम जिले की साइकिल यात्रा में सक्रिय भागीदारी रहेगी। साइक्लोथॉन 11 अप्रैल को फरीदाबाद की तरफ से जिला गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन का जिला में जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण यात्रा जिला वासियों को नशे के खिलाफ संदेश देगी।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी प्रो. कुसुम बरेजा व उप निदेशक खेल गिरिराज सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!