Gurugram Water Shutdown : शहर के इन 36 इलाकों में 36 घंटे नहीं आएगा पानी, देखें पूरी लिस्ट
मरम्मत कार्य के दौरान पानी का उपयोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही करें ताकि संकट की स्थिति से बचा जा सके।

Gurugram Water Shutdown : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के 36 इलाकों में 36 घंटे पानी की सप्लाई नहीं होगी। इनमें शहर के 34 सेक्टर और दो गांव शामिल है। 36 इलाकों में अगले दो दिनों तक पानी की भारी किल्लत होने वाली है। चंदू बुढ़ेरा जल शोधन संयंत्र (WTP) में रखरखाव कार्य और सेक्टर-51 स्थित बूस्टिंग स्टेशन के नेटवर्क सुधार के चलते मास्टर वाटर सप्लाई 36 घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। जीएमडीए (GMDA) ने निवासियों को पहले से ही पानी का भंडारण करने की सलाह दी है।


अधिकारियों के अनुसार मरम्मत और रखरखाव का कार्य 07 जनवरी 2026 की सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा और 08 जनवरी 2026 की रात 11:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान संयंत्र से किसी भी प्रकार की जलापूर्ति नहीं की जाएगी।
शटडाउन का सीधा असर गुरुग्राम के प्रमुख रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों पर पड़ेगा। प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्रों की सूची नीचे दी गई है। सेक्टर- 37 और 42 से लेकर 74 तक के सभी सेक्टर,गांव बादशाहपुर और खांडसा शामिल है। इसके अलावा नगर निगम और संबंधित विभागों ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे छह जनवरी (मंगलवार) को ही आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण कर लें।
मरम्मत कार्य के दौरान पानी का उपयोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही करें ताकि संकट की स्थिति से बचा जा सके।
जीएमडीए के प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि रखरखाच के कारण यह शटडाउन जरूरी है। हम कोशिश करेंगे कि समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाए, लेकिन निवासियों को सहयोग करना होगा।











