Gurugram Rain : सुबह सुबह बारिश ने बढाई ठंडक, कई इलाकों में बत्ती गुल, अब पड़ेगी गलाने वाली ठंड

Gurugram Rain : गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के साथ शुरु हुई । बारिश की बूंदे पड़ने से अचानक पारे में गिरावट दर्ज की गई है । बारिश होने की वजह से गुरुग्राम में गलाने वाली ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा दिए हैं । सुबह करीब सवा 6 बजे गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है ।
IMD ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि दिल्ली एनसीआर में भारी ठंड, बारिश और घना कोहरा होने वाला है । ऐसे में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है । गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया । पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में चल रही शीतलहर ने लोगों की मुसीबते बढाई हुई है । (Delhi Rains)


शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में हुई हल्की सी बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली गुल हो गई । खबर लिखे जाने तक की इलाकों में अंधेरा छाया रहा । हालांकि बिजली विभाग की तरफ से सुबह सुबह इस बिजली कट की कोई सूचना नहीं जारी की गई । सोहना रोड़ पर कई गांवों में बारिश आते ही बिजली चली गई जो कि साढे 7 बजे तक भी नहीं आई थी ।

शुक्रवार सुबह हुई बारिश इतनी ज्यादा तो नहीं रही लेकिन बारिश की वजह से ठंड में जरुर बढोतरी हुई है । दिल्ली के कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है । IMD ने अनुमान जताया है कि दिल्ली एनसीआर में अभी पारा और लुढकेगा । (Today Weather Update)










