OYO Hotel में पुलिसवालों का कांड ! संचालक ने बना ली वीडियो, 4 पुलिसवाले सस्पेंड
सिटी पुलिस थाने की टीम ने भवन कुंड प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया और एक ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा पुलिसकर्मी फरार हो गया ।

OYO Hotel : हरियाणा मे ओयो होटल वालों से अवैध वसूली करने के आरोप में हरियाणा पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोप है कि ये पुलिसकर्मी मंथली ना देने पर ओयो होटल में जबरदस्ती रेड कर परेशान करते थे । एसपी के आदेश पर जांच की गई जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।
दरअसल हरियाणा के पलवल जिले में एक होटल संचालक ने पलवल के एसपी वरुण सिंगला को एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि भवन कुंड पुलिस चौक प्रभारी उनसे 15 हज़ार रुपए हर महीने अवैध वसूल मांगते हैं और अगर उन्हें पैसे ना दिए जाएं तो वो बिन वजह आए दिन होटल में रेड करते और ग्राहकों को परेशान करते ।

ओयो होटल संचालक ने चौक प्रभारी की रेड करते हुए वीडियो बना ली जो कि उसने अपनी शिकायत समेत एसपी वरुण सिंगला को सौंपे । शिकायत मिलने के बाद एसपी वरुण ने डीएसपी मनोज वर्मा को मामले का जांच अधिकारी बनाया । डीएसपी मनोज ने मामले की जांच की तो चार पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए ।
जांच रिपोर्ट के बाद एसपी वरुण सिंगला ने सिटी पुलिस थाने को आदेश दिए कि चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए । सिटी पुलिस थाने की टीम ने भवन कुंड प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया और एक ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौथा पुलिसकर्मी फरार हो गया ।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से चारो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया है । गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एक एसपीओ भी शामिल हैं । सभी गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । एसपी का कहना है कि फरार पुलिसकर्मी को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
OYO Hotels पर रेड
मामले में एसपी वरुण सिंगला के आदेश पर होडल पुलिस थाने की टीम ने अपने इलाके में लगभग 24 OYO Hotels पर रेड की । होटलों पर हुई अचानक रेड से कई होटल संचालक अपने होटल छोड़कर फरार हो गए । पुलिस को इन होटलों पर अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी ।










