New Year Celebration के लिए गुुरुग्राम में इन 9 जगहों पर पार्किंग रिज़र्व, ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के लाइसेंस होंगे सस्पेंड

New Year Celebration : साल 2025 का आज आखिरी दिन है । ऐसे में नए साल 2026 के आगाज़ के लिए गुरुग्राम में 500 से ज्यादा जगहों पर जश्न की तैयारियां की गई है । पूरे दिल्ली एनसीआर से हज़ारों की संख्या में लोग गुरुग्राम में New Year Celebration में शामिल होने के लिए आने वाले हैं । ऐसे में गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने भी कमर कस ली है ।
नए साल के आगाज़ को बेहतर बनाने के लिए और लोगों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस ने खास इंतज़ाम किए हैं । इसको लेकर पूरे गुरुग्राम में 5,400 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं । जो कि रात भर पूरे गुरुग्राम में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेंगे । इसके अलावा गुरुग्राम में रात में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर भी गुरुग्राम पुलिस ने खास इंतजामात किए हैं ।

New Year Eve की पार्टियों में आने वालें लोगों के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है । लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एमजी रोड़, सेक्टर 29 और साइबर हब के नजदीक पार्किंग की जगहों को रिजर्व किया है । नए साल का जश्न मनाने आने वालें लोगों के लिए ये खास पार्किंग रिजर्व की गई हैं और लोगो से अपील की गई है कि लोग अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ना लगाएं बल्कि इन पार्किंग में खड़ी करें ।
31 दिसंबर को गुरुग्राम ट्रैफिक एडवाइजरी
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं। सड़कों पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। नियम उल्लंघन पर वाहनों को टो कर हटाया जाएगा।

निर्धारित पार्किंग स्थल
लेज़र वैली पक्की पार्किंग, सेक्टर-29
लेज़र वैली कच्ची पार्किंग (35 एकड़), वेस्टिन होटल के सामने
साइबर हब पार्किंग
KOD (Kingdom Of Dreams) के सामने व पीछे पार्किंग, सेक्टर-29
उबर कार्यालय के सामने पार्किंग, सेक्टर-29
हुडा जिमखाना पार्किंग, सेक्टर-29
मचान पार्किंग
हुडा ग्राउंड पार्किंग
टैक्सी पार्किंग, सेक्टर-29
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती
नए साल की रात ड्रंकन ड्राइविंग की रोकथाम के लिए विशेष टीमें और अल्कोहल चेकिंग नाके लगाए जाएंगे ।
नशे में वाहन चलाने पर ₹10,000 जुर्माना
ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह तक निलंबित
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए नशे की हालत में वाहन न चलाएं । नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा । नशे में ड्राइविंग करते पाए जाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिए जाएंगे ।
पुलिस–प्रशासन की पुख्ता तैयारी
नववर्ष की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेक्टर–29 थाने में पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
करीब 5400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात
वर्दीधारी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संवेदनशील इलाकों में मौजूद
प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी और सघन चेकिंग
BNS की धारा 168 के तहत निर्देश
सभी संचालकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि:
नशे में किसी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए
ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संचालक की होगी
उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने गुरुग्राम के पब-क्लब मालिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें फैसला लिया कि गुरुग्राम के क्लब संचालक एक व्यवस्था करेंगे कि अगर उनके क्लब से निकलने वाले लोग नशे में हैं और ड्राइविंग करने वाले हैं तो उनको घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी क्लब संचालकों की होगी । बीएनएस की धारा 168 के तहत ये निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो क्लब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
आपात सेवाएं रहेंगी अलर्ट
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए:
काउंटर असॉल्ट टीमें
बम डिस्पोजल स्क्वॉड
एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड पूरी तरह अलर्ट रहेंगी, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस और जिला प्रशासन की काउंट असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड, एंबुलेंस और फायर ब्रगेड की टीमें तैनात रहेंगी ।
जनता से अपील
गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित और कानून के दायरे में मनाएं। हुड़दंग या कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । किसी भी प्रकार की सहायता के लिए Dial 112 पर कॉल करें या फिर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करने के लिए 1095 मिलाएं । गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा है कि गुरुग्राम पुलिस 24×7 आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है ।













