Road Closed : गुरुग्राम की ये सड़क रात में 10 बजे से सुबह 4 बजे तक 7 दिनों के लिए रहेगी बंद, जाने वजह ?

Road Closed : गुरुग्राम नगर निगम एरिया के कई वार्डों के इतने बुरे हाल है कि सीवर का पानी गलियों में बहता रहता है । लगातार स्थानीय निवासी पार्षदों के कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक जाते हैं लेकिन समस्याओं का हल नहीं होता । ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के बादशाहपुर कस्बे में लगातार सीवरेज सिस्टम को क्लीन करने का काम दिन रात चल रहा है ।
गुरुग्राम में पड़ रही भीषण सर्दी और कोहरे के बीच वार्ड नंबर 18 में लगातार सीवरों की सफाई के लिए निगम कर्मचारी लगे हुए हैं । इसी बीच बादशाहपुर के दरबारीपुर रोड़ पर सीवर सफाई को लेकर वार्ड नंबर 18 से निगम पार्षद ज्योति सुमित जैलदार का अगुवाई में सीवर की मेन लाइन को साफ करने का काम चल रहा है ।


निगम पार्षद ज्योति सुमित जैलदार ने बताया कि दरबारीपुर रोड़ पर बनी मेन सीवर लाइन की आज तक डीसिल्टिंग नहीं हुई जिसकी वजह से दरबारीपुर रोड़ पर लगातार सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों और गलियों में फैल जाता है । ज्योति सुमित जैलदार ने बताया कि इस सीवर लाइन की सफाई कराई जा रही है इसीलिए रात में 10 बजे से सुबह 4 बजे तक दरबारीपुर रोड़ पर नगर निगम की टीमें लगाई गई हैं ।

सीवर की मेन लाइन की सफाई के चलते दरबारीपुर रोड़ पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक रहेगी । ज्योति सुमित जैलदार ने बताया कि आने वाले लगभग एक सप्ताह तक ये सफाई का काम चलेगा । इसीलिए सोहना रोड़ के दरबारीपुर मोड़ से बादशाहपुर के दरबारीपुर रोड़ पर जोहड़ की सड़क रात में सफाई कार्य के चलते बंद रहेगी ।


वार्ड नंबर 18 से निगम पार्षद ज्योति सुमित जैलदार की टीम लगातार रात में भी निगम की सफाई टीम के साथ मौके पर खड़ी रहती है । निगर पार्षद के पति सुमित जैलदार रात दो बजे भी खुद मौके पर खड़े होकर सफाई कार्य की निगरानी करते हैं । पार्षद का कहना है कि जनता ने हमें काम करने के लिए चुना है और ये हमारा दायित्व है इसीलिए अपने वार्ड की बेहतरी के लिए हम दिन रात एक कर देंगे ।










