Movie prime

Gurugram: विकास कार्यो को बीच में छोड़ने वाली एजेंसी पर होगी कार्रवाई 

नगर निगम ने  कंस्ट्रक्शन कंपनी को 14 जुलाई 2023 को सेक्टर 31 में सड़क निर्माण के लिए कार्य सौंपा था। 1.41 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाना था। टेंडर की शर्तों के अनुसार 16 जुलाई 2023 को काम शुरू किया जाना था और 22 जनवरी 2024 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। 

 
Gurugram News Network - विकास कार्यो में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के साथ-साथ बीच में काम छोड़ने वाली एजेंसियों पर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।  लापरवाह एजेंसी को निगम की तरफ से ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।  

 नगर निगम ने  कंस्ट्रक्शन कंपनी को 14 जुलाई 2023 को सेक्टर 31 में सड़क निर्माण के लिए कार्य सौंपा था। 1.41 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाना था। टेंडर की शर्तों के अनुसार 16 जुलाई 2023 को काम शुरू किया जाना था और 22 जनवरी 2024 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। 

इसके बाद इस काम की समयसीमा 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी गई, लेकिन 30 अप्रैल भी ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया। इसके बाद अब लगातार इसको लेकर निगम में शिकायतें पहुंच रही है। अब निगम ने एजेंसी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर एजेंसी का जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

FROM AROUND THE WEB

News Hub