Gurugram News: गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, सेक्टर -37 में नया बिजली घर बनाने की योजना को मंजूरी

 Gurugram News: औद्योगिक सेक्टर -37 में बढ़ती बिजली की डिमांड को देखते हुए 66 KVA क्षमता के नए बिजली घर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) ने संयुक्त रूप से इस परियोजना के लिए भूमि का चयन कर लिया है। HSVP के मुख्यालय, चंडीगढ़ से इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरु होने की संभावना है।Gurugram News

HSVP के संपदा अधिकारी-एक कार्यालय द्वारा पहले इस क्षेत्र में स्थित CNG स्टेशन के पीछे की 2.38 एकड़ भूमि पर HSVP बाजार विकसित करने की योजना बनाई गई थी। इसी दौरान HVPN ने सेक्टर-37 में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए इसी क्षेत्र में एक नया 66 KVA सब-स्टेशन स्थापित करने के लिए भूमि की मांग की।Gurugram News

एक एकड़ भूमि बिजली घर के लिए एचवीपीएन को सौंपी जाएगी
दोनों विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण के बाद सहमति जताई कि इस 2.38 एकड़ भूमि में से एक एकड़ भूमि बिजली घर के लिए HVPN को सौंपी जाएगी जबकि शेष 1.38 एकड़ भूमि पर HSVP बाजार विकसित किया जाएगा। इस प्रस्ताव के तहत बिजली घर GIS तकनीक पर आधारित आधुनिक प्रणाली के अनुसार तैयार किया जाएगा। दुकानों की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी।Gurugram News

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!