Jaipur Metro Phase-2 की DPR पर लगी मुहर, जाने कहाँ कहाँ बनेगे स्टेशन ?

 Jaipur Metro: जयपुर। राजधानी में जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर अंतिम मुहर लग गई है। 11500 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट की लागत बताई गई है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो रूट 43 किमी का होगा। एक से सवा किमी के बीच एक मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया है।Jaipur Metro

सीतापुरा से टोडी मोड़ तक का रूट फेस-2 में फाइनल किया गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से काम आगे बढ़ेगा। दरअसल, 10 अप्रेल को मेट्रो फेज 2 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली थी। उसमें कुछ संशोधन बताए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ड्राफ्ट डीपीआर में बदलाव किया गया। Jaipur Metro

ये हुआ संशोधन
ड्राफ्ट डीपीआर में मेट्रो को एयरपोर्ट के पास रखा गया था, लेकिन अब स्टेट हैंगर होते हुए टर्मिनल -2 तक ले जाया जाएगा। हालांकि, ये रूट भूमिगत होगा। खासा कोठी पुलिया पर पहले और प्रस्तावित दूसरे चरण कनेक्ट होंगे।

रिंग रोड तक बनाया था प्लान
ड्राफ्ट डीपीआर सीतापुरा से आगे रिंग रोड तक का प्लान बनाया था, लेकिन बजट घोषणा सीतापुरा से टोडी मोड़ तक ही थी। ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने इसी हिस्से की डीपीआर को अंतिम रूप दिया है। सीतापुर से रिंग रोड तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए थे जो भविष्य में बनेंगे।Jaipur Metro

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!