Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाना हुआ आसान, अब सिर्फ ढाई घंटे में तय होगी दूरी

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाने में लगभग 6 से 7 घंटे लग जाते हैं। ऐसे में इसे और भी आसान बनाने के लिए एक नए एक्सप्रेसवे(Expressway) बनाया जा रही है। जानकारी के अनुसार, ये एक्सप्रेसवे(Expressway) जून तक तैयार हो जाएगा और इसके बाद दोनों शहरों की बीच की दूरी केवल 2.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी। एनएचएआई (NHAI) ने बताया है कि बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड ( RING ROAD) के बीच स्ट्रेच लगभग तैयार होने वाला है। इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi Mumbai Expressway) के रास्ते सीधे जयपुर तक पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे (Expressway) को जयपुर से जोड़ने वाला नया 67 किलोमीटर का लिंक रोड जून तक तैयार हो जाएगा, जिसके बाद ट्रैवल टाइम अभी के मुकाबले आधा हो जाएगा। दिल्ली से जयपुर तक का रास्ता केवल ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे (Expressway) पर 120 किलोमीटर की स्पीड से वाहन चलाने की छूट दी जाएगी।Delhi Mumbai Expressway
ट्रैफिक का सामना
दिल्ली से जयपुर जाने के लिए अभी गाड़ियों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री प्वाइंट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर चढ़ना होता है, जो दौसा जिले तक जाता है। लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 के रूट से जाना पड़ता है। 4 लेन का यह हाईवे कई छोटे शहरों और गांवों से गुजरता हुआ जाता है। इस वजह से कई बार गाड़ियों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। साथ ही दौसा से जयपुर तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं। Delhi Mumbai Expressway
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांदीकुई से जयपुर लिंक रोड लगभग 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। ऐसे में इस रास्ते से जाने पर लगभग 33 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा। साथ ही जाम न होने से इस रास्ते से 120 किलोमीटर की स्पीड में गाड़ियां गुजर सकेंगी। यानी कि अब यात्रियों को बीच रास्ते ही एक्सप्रेसवे (Expressway) नहीं छोड़ना पड़ेगा, बल्कि दिल्ली से सीधे जयपुर आसानी से और जल्दी पहुंच सकेंगे।
जल्द होगा ये काम पूरा
दिल्ली के डीएनडी फ्लाईवे से सीधे जयपुर तक जाने का आसान रास्ता बना दिया गया है। यानी कि गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है कि इस लिंक रोड पर बस एक काम बचा हुआ है, दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन (railway line) पर ओवरब्रिज बनाया रहा है। एनएचएआई (NHAI)के अधिकारियों का कहना है कि 1 किलोमीटर का स्ट्रेच रोड भी बनाया जाएगा, ताकि एक्सप्रेसवे (Expressway) से सीधे इस लिंक रोड से जोड़ा जा सके।Delhi Mumbai Expressway











