Gurugram News: साइबर सिटी में अब चप्पे-चप्पे पर होगी पैनी नजर, चौक-चौराहों पर लगेंगे 2700 से ज्यादा हाईटेक कैमरे
गुरुग्राम शहर की निगरानी को मजबूत करने के लिए 258 स्थानों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अब सीसीटीवी कैमरा परियोजना का दूसरा चरण शुरू करेगा।

Gurugram News: गुरुग्राम शहर की निगरानी को मजबूत करने के लिए 258 स्थानों पर 2722 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अब सीसीटीवी कैमरा परियोजना का दूसरा चरण शुरू करेगा।
हाल ही में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिस टेंडर को आवंटन के लिए मंजूरी दी गई थी, उसे प्राधिकरण ने एजेंसी को सौंप दिया है।
सीसीटीवी परियोजना के दूसरे चरण के तहत सोहना, बादशाहपुर, पटौदी, फारुखनगर, धनकोट, चंदू बुढेरा, पंचगांव, बिलासपुर, हेली मंडी, द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 89 से 108)।
केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ टोल स्थानों (बादली, फारुखनगर, पटौदी और मानेसर), सेंट्रल पेरिफेरल एक्सप्रेसवे आदि को कवर करते हुए 258 स्थानों पर अतिरिक्त 2722 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे इन क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी हो सकेगी।