Gurugram News: आतंकवाद से निपटने को गुरुग्राम पुलिस तैयार, NSG कमांडो ने दी स्पेशल ट्रेनिंग

यह विशेष प्रशिक्षण 25 से 30 अगस्त, 2025 तक एनएसजी की 11 स्पेशल रेंजर्स ग्रुप (SRG) यूनिट द्वारा आयोजित किया गया था। सुदीप्त दास आईपीएस, जो कि 11 एसआरजी की कमांडर हैं, की देखरेख में गुरुग्राम के पुलिसकर्मियों ने इस विशिष्ट कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया।

Gurugram News:  गुरुग्राम पुलिस ने संगठित अपराध और आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं को और मजबूत किया है। गुरुग्राम पुलिस की स्वैट (SWAT) टीम के 22 पुलिसकर्मियों ने मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के विशेष कमांडो से आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।


यह विशेष प्रशिक्षण 25 से 30 अगस्त, 2025 तक एनएसजी की 11 स्पेशल रेंजर्स ग्रुप (SRG) यूनिट द्वारा आयोजित किया गया था। सुदीप्त दास आईपीएस, जो कि 11 एसआरजी की कमांडर हैं, की देखरेख में गुरुग्राम के पुलिसकर्मियों ने इस विशिष्ट कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध, विध्वंसकारी तत्वों और आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए स्वैट टीम की क्षमता को बढ़ाना था। यह प्रशिक्षण गुरुग्राम पुलिस और एनएसजी के बीच अंतर-संचालन क्षमता (inter-operability) को भी बेहतर करेगा।

इस विशेष प्रशिक्षण की पहल गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा आईपीएस ने की थी। 24 जून, 2025 को एनएसजी के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल के बाद, पुलिस आयुक्त ने स्वैट टीम को यह विशेष ट्रेनिंग दिलाने का निर्णय लिया था। पुलिस आयुक्त के अनुरोध पर ही एनएसजी ने यह कोर्स आयोजित किया और गुरुग्राम पुलिस की टीम को प्रशिक्षित किया।

इस ट्रेनिंग के बाद, गुरुग्राम पुलिस अब किसी भी तरह के बड़े खतरे से निपटने के लिए अधिक सक्षम और तैयार मानी जा रही है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!