Crime News: कंबोडिया से गैंगस्टर मैनपाल बादली को डिपोर्ट कर भारत लाया गया, एसटीएफ के शिकंजे में सात लाख का इनामी
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, मैनपाल बादली पिछले कई सालों से विदेश में रहकर अपने आपराधिक गिरोह को चला रहा था। वह रंगदारी वसूलने, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था।

Crime News: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को बुधवार सुबह कंबोडिया से भारत प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया, जहां उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बादली पर ₹7 लाख का इनाम घोषित था और वह 2018 में पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा था।
गैंगस्टर बादली 2018 में एक मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन अपनी पैरोल खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटा और फरार हो गया था। एसटीएफ तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
बादली की गिरफ्तारी के बाद अब उससे उसके गैंग के सदस्यों और भारत में चल रही उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, मैनपाल बादली पिछले कई सालों से विदेश में रहकर अपने आपराधिक गिरोह को चला रहा था। वह रंगदारी वसूलने, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था।

एसटीएफ ने इंटरपोल के साथ मिलकर बादली की लोकेशन ट्रैक की और उसे कंबोडिया में हिरासत में ले लिया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे भारत वापस लाया गया।











