Gurugram News : करोड़ों का सपना दिखाकर पार्टनर बनाया, फिर मशीनें बेचकर हुआ फरार; ‘धोखेबाज’ कंपनी मालिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार
मामले की शुरुआत साल 2021 में हुई, जब 'नेसेंट' (Nasent) कंपनी के मालिक मिथुन सिंह ने संदीप कुमार और राजेश कुमार नाम के दो व्यक्तियों को अपनी कंपनी में मोटा मुनाफा और हिस्सेदारी दिलाने का लालच दिया ।

Gurugram News : सपनों के शहर गुरुग्राम में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की अब खैर नहीं । गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-II (EOW) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उस शातिर कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने साझेदारी (Partnership) का झांसा देकर निवेशकों से लाखों रुपये हड़पे और रातों-रात फर्म बंद कर चंपत हो गया ।
क्या है पूरा मामला ?
मामले की शुरुआत साल 2021 में हुई, जब ‘नेसेंट’ (Nasent) कंपनी के मालिक मिथुन सिंह ने संदीप कुमार और राजेश कुमार नाम के दो व्यक्तियों को अपनी कंपनी में मोटा मुनाफा और हिस्सेदारी दिलाने का लालच दिया। विश्वास में आकर पीड़ितों ने कुल ₹67,71,728 का भारी-भरकम निवेश कर दिया ।
लेकिन, जैसे ही पैसा हाथ लगा, मिथुन के इरादे बदल गए । उसने न तो पार्टनर्स को व्यापार में कोई भूमिका दी और न ही कोई लाभ साझा किया । साल 2022 में वह धोखाधड़ी की नीयत से कंपनी की मशीनें और कीमती सामान बेचकर फरार हो गया।
महाराष्ट्र के पलावा शहर में छिपा था आरोपी
शिकायत मिलने के बाद खेड़की दौला थाना और EOW-II की टीम लगातार आरोपी की तलाश में थी। तकनीकी सर्विलांस और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने 25 जनवरी 2026 को आरोपी मिथुन को पलावा शहर, महाराष्ट्र से दबोच लिया।

आरोपी की प्रोफाइल : मिथुन (37 वर्ष), दशमेर नगर, जम्मू, 12वीं पास, गिरफ्तारी के समय आरोपी महाराष्ट्र में ‘कसिर’ नाम की फ्रूट सप्लाई फर्म चला रहा था ।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस हिरासत में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है । पूछताछ के दौरान जो मुख्य बातें सामने आईं :
घाटे की भरपाई के लिए बिछाया जाल : आरोपी की कंपनी 2021 में भारी घाटे और कर्ज में थी। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने नए साझेदारों को फंसाया।
सामान बेचकर हुआ फरार: साल 2022 में उसने बिना किसी को बताए कंपनी का सारा स्टॉक और मशीनरी बेच दी और पैसे लेकर गायब हो गया।
पुलिस की अगली कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब निम्नलिखित बिंदुओं पर जांच कर रही है । पुलिस अब आरोपी से ठगी गई राशि की बरामद करेगी । मामले में शामिल अन्य संभावित साथियों की पहचान की जाएगी । क्या आरोपी ने अन्य राज्यों में भी इस तरह की धोखाधड़ी की है?













