Gurugram Police ने ध्वस्त किया 18 ठगों का नेटवर्क, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये अपराधी मुख्य रूप से तीन तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ट्रेडिंग और मुनाफे का लालच देकर, सोशल मीडिया के जरिए ठगी। कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर जालसाजी।

Gurugram Police : गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के एक ऐसे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसकी जड़ें पूरे देश में फैली हुई थीं। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में साइबर थाना पश्चिम और दक्षिण की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 18 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल और सिम कार्ड्स की जब I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) के माध्यम से जांच कराई गई, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। इन ठगों के खिलाफ पूरे भारत में 2356 शिकायतें और 18 एफआईआर दर्ज हैं। जांच में पता चला कि इस गिरोह ने निर्दोष लोगों से करीब 8 करोड़ 79 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये अपराधी मुख्य रूप से तीन तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ट्रेडिंग और मुनाफे का लालच देकर, सोशल मीडिया के जरिए ठगी। कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर जालसाजी। इसके अलावा ये ठग खुद को सीबीआई (CBI), पुलिस या एनसीबी (NCB) अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने का डर दिखाकर भी पैसे ऐंठते थे।
पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड बरामद किए हैं। बरामद किए गए सिम कार्ड्स और डिवाइस का डेटा विश्लेषण करने पर पाया गया कि हरियाणा में इनके खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 अकेले गुरुग्राम (3 पश्चिम थाना और 1 दक्षिण थाना) के हैं।










