Gurugram News : अंसल एसेंशिया सोसाइटी में बनेगा 33 केवी का सबस्टेशन, बिजली संकट होगा दूर
बिजली निगम के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया कि इस सबस्टेशन का निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा। इससे न केवल अंसल एसेंशिया बल्कि अंसल वर्सालिया सोसाइटी के निवासियों को भी फायदा मिलेगा।

Gurugram News : सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंशिया सोसाइटी में रहने वाले करीब चार हजार परिवारों को जल्द ही बिजली संकट से स्थायी निजात मिलने वाली है। 2010 से बसी यह टाउनशिप अभी तक अस्थायी बिजली कनेक्शन पर चल रही थी, जिससे निवासियों को अक्सर बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता था। लेकिन अब बिजली विभाग ने यहां 8 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी का सबस्टेशन बनाने की घोषणा की है।
बिजली निगम के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया कि इस सबस्टेशन का निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा। इससे न केवल अंसल एसेंशिया बल्कि अंसल वर्सालिया सोसाइटी के निवासियों को भी फायदा मिलेगा। इस परियोजना के लिए बिल्डर ने जमीन और राशि बहुत पहले ही जमा करा दी थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण काम शुरू नहीं हो पाया था।

सोसाइटी के आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सुभाष खन्ना ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सबस्टेशन न होने के कारण केबल फॉल्ट या बिजली जाने पर जनरेटर चलाने में लाखों रुपये खर्च हो रहे थे। अब यह नया इंफ्रास्ट्रक्चर उनकी इस समस्या को खत्म कर देगा।
अंसल एसेंशिया के अलावा, सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी को भी जल्द ही स्थायी बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। बिजली विभाग ने यहां भी 33 केवी का सबस्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है। आरडी सिटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रवीण यादव के मुताबिक, इसका अप्रूवल करीब छह महीने पहले मिल चुका था।

आरडी सिटी के निवासियों ने लंबे समय से बिजली के पुराने और जर्जर पैनलों की शिकायत की थी, जिसके कारण बार-बार बिजली की समस्या होती थी। अब इस नए सबस्टेशन के बनने से इन समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है, जिससे निवासियों को स्थिर और विश्वसनीय बिजली मिल सकेगी।










