Safai Abhiyan : CM नायब सैनी का संदेश, श्रमदान से गुरुग्राम बनेगा देश का सबसे स्वच्छ शहर

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है और इसे हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने 'मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम' अभियान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बरसात के बाद अब गुरुग्राम में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

Safai Abhiyan : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में देश का नंबर-1 शहर बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक प्रयासों से नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार की सुबह ‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान’ के तहत खुद सोहना चौक और सेक्टर 52 में झाड़ू लगाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा और सोहना विधायक तेजपाल तंवर भी उनके साथ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है और इसे हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने ‘मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम’ अभियान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बरसात के बाद अब गुरुग्राम में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 सप्ताह के इस विशेष अभियान में शहरी क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और सुधार पर खास ध्यान दिया जा रहा है, जिससे शहरों की रैंकिंग में बड़ा सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने सभी से अपने घर, मोहल्ले और वार्ड की सफाई में भागीदार बनने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से हरियाणा में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने ‘मेरा गुरुग्राम-स्वच्छ गुरुग्राम’ अभियान में सहयोग के लिए डेरा सच्चा सौदा, संत निरंकारी मिशन, राधा स्वामी सत्संग जैसे धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए और व्यापारिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक दिन या एक सप्ताह का नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाला जन आंदोलन बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी अधिक जोश के साथ चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी की अपील की, क्योंकि बिना जन सहयोग के यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!