Namo Bharat corridor : एनसीआरटीसी को मानेसर और सहरावन में  स्टेशन के लिए मिलेगी जमीन

कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर आईएनए, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगा। गुरुग्राम में यह एलिवेटेड कॉरिडोर साइबर सिटी और इफको चौक तक आएगा।

Namo Bharat corridor : दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड के बीच प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत, मानेसर और सहरावन गांवों में स्टेशन और अन्य निर्माण कार्यों के लिए जमीन मांगी गई है। यह प्रस्ताव नगर निगम मानेसर की अगली सदन बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर आईएनए, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगा। गुरुग्राम में यह एलिवेटेड कॉरिडोर साइबर सिटी और इफको चौक तक आएगा।

इफको चौक के बाद राजीव चौक से पहले यह कॉरिडोर भूमिगत हो जाएगा। राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में स्टेशन भी भूमिगत होंगे। इसके बाद यह अरावली रिज से गुजरते हुए फिर से एलिवेटेड हो जाएगा और बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा और बावल में स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

  • सहरावन गाँव: यहां स्थायी रूप से 27,230 वर्ग मीटर (रैंप के लिए) और अस्थायी रूप से 13,043 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। एनसीआरटीसी इसके लिए कलेक्टर दर पर 1.29 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करेगा।
  • मानेसर: यहां 729 वर्ग मीटर जमीन स्थायी रूप से और 1,964 वर्ग मीटर अस्थायी रूप से चाहिए। इसके लिए 5.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इन प्रस्तावों को आगामी सदन की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ही जमीन एनसीआरटीसी को सौंपी जाएगी। गुरुग्राम के अन्य क्षेत्रों में भी जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जीएमडीए से एनओसी मांगी गई है। इनमें इफको चौक, राजीव चौक और साइबर पार्क जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

कॉरिडोर गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को पूरी तरह से बदल देगा, जिससे लोगों का आवागमन और भी तेज व सुगम हो जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!