Gurugram News : चेन्नई से आकर गुरुग्राम में बन गए गूंगे-बहरे, पांच साल बाद खुला राज़, निकले चोर
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सी. बाबू और प्रभु के रूप में हुई है। ये दोनों आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के निवासी हैं और दिल्ली में किराये के कमरे में रहते हैं ।

Gurugram News : गूंगे-बहरे होने का नाटक करके गुरुग्राम के मकानों में घुसकर लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 टीम ने गिरफ्तार किया है । ये आरोपी दिन में घरों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही तड़के चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सी. बाबू और प्रभु के रूप में हुई है। ये दोनों आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के निवासी हैं और दिल्ली में किराये के कमरे में रहते हैं । पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम जिले में इस तरह की 19 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। ये पिछले 5 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम –
आरोपी चोरी के इरादे से घरों/पीजी में घुसने के लिए गूंगे और बहरे होने का नाटक करते थे। वे हाथ में डायरी और पर्ची रखते थे। दिन के समय इसी वेश में ये घरों और मकानों की रेकी कर लेते थे । इसके बाद, ये मुँह पर मास्क लगाकर और साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सुबह जल्दी (3 से 4 बजे) उन घरों में चोरी करने जाते थे जिनकी रेकी की गई होती थी ।
चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान को ये आरोपी बेचने के लिए कोरियर के माध्यम से और अपने अन्य साथी आरोपियों के माध्यम से ट्रेन से चेन्नई भेज देते थे। ये चोरी के सामान के पार्ट्स निकालकर भी बेचते थे।
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी 09 सितंबर 2025 को DLF फेज-3, गुरुग्राम में एक मकान से 02 लैपटॉप और 01 मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत के बाद की गई । निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-43 के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को कल 17 सितंबर 2025 को कालका गढ़ी, दिल्ली से गिरफ्तार किया ।











