Fire Station : गुरुग्राम शहर को मिलेंगे दो नए फायर स्टेशन, आग पर काबू पाना होगा आसान

गुरुग्राम में दो नए दमकल केंद्र खुलने से आग लगने की घटनाओं पर काबू पाना और आसान हो जाएगा । अभी गुरुग्राम शहर में केवल चार फायर स्टेशन हैं जिनमें सेक्टर 29, सेक्टर 37, उद्योग विहार और भीमनगर फायर स्टेशन शामिल है

Fire Station : मिलेनिमय सिटी कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम के तेज़ी से बढते शहरी दायरे और आबादी को देखते हुए गुरुग्राम में अब अब फायर विभाग दो नए फायर स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है । गुरुग्राम के सेक्टर 23ए और सेक्टर 43 एरिया में ये नए दमकल केंद्र बनाए जाएंगे । इसके लिए ना केवल जमीन चुन ली गई है बल्कि भूमि पूजन भी कर लिया गया है ।

गुरुग्राम में दो नए दमकल केंद्र खुलने से आग लगने की घटनाओं पर काबू पाना और आसान हो जाएगा । अभी गुरुग्राम शहर में केवल चार फायर स्टेशन हैं जिनमें सेक्टर 29, सेक्टर 37, उद्योग विहार और भीमनगर फायर स्टेशन शामिल है जो लगभग पूरे गुरुग्राम को कवर करते हैं । इन चार स्टेशनों के अलावा सोहना, मानेसर, पटौदी में भी छोटे फायर स्टेशन हैं । पिछले कुछ सालों में जिस हिसाब से गुरुग्राम में बड़ी बड़ी ईमारते और आबादी बढी है उसको देखते हुए गुरुग्राम में नए फायर स्टेशन की आवश्यकता है ।

फायर अधिकारियों के मुताबिक अगर अभी गुरुग्राम के किसी भी हिस्से में आग लगने की घटना होती है तो कम से कम दस से 15 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी होती है । जिसकी वजह से आग लगने की घटना बड़ी हो जाती है जिससे जान माल का भारी नुकसान होता है ।

सेक्टर 23ए और सेक्टर 43 में नए स्टेशन बनने से आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों को तुरंत मदद मिल सकेगी और आग की घटनाओं पर उनके शुरुआती मिनटों में ही काबू पाया जा सकेगा । दमकल विभाग के संयुक्त निदेशक (तकनीकी) गुलशन कालरा ने बताया कि जमीन चिह्नित हो चुकी है और जल्द ही इन जगहो पर निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!