Gurugram: ओल्ड मेट्रो रूट पर पहले स्टेशन का नक्शा हुआ तैयार,स्टेशन पर बनेंगे गेट

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मौजूदा मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल सामने सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल के बाहर हरित क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन के तैयार नक्शे के मुताबिक इसका प्रवेश और निकासी का एक द्वार जेड चौक पर सेक्टर-44 की तरफ तैयार किया जाएगा।

Gurugram News Network – गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत पहले मेट्रो स्टेशन (मिलेनियम सिटी सेंटर) का नक्शा तैयार कर लिया है। मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकासी के तीन द्वार होंगे। मौजूदा और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) से जोड़ा जाएगा।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मौजूदा मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल सामने सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल के बाहर हरित क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन के तैयार नक्शे के मुताबिक इसका प्रवेश और निकासी का एक द्वार जेड चौक पर सेक्टर-44 की तरफ तैयार किया जाएगा।

दूसरा प्रवेश द्वार मौजूदा मेट्रो स्टेशन के बाहर तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश और निकासी का तीसरा द्वार होटल ताज के समीप तैयार किया जाएगा। तीसरा द्वार तैयार करने के लिए करीब 574 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। मौके पर जमीन हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की है। जीएमआरएल ने एचएसवीपी से आग्रह किया है कि इस जमीन का कब्जा सौंपा जाए।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है। इस मेट्रो रूट की लंबाई 28.5 किमी है। मेट्रो के निर्माण पर करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक मेट्रो निर्माण का टेंडर पहले 22 अप्रैल को खुलना था। इसकी तिथि को दूसरी बार बढ़ाया है। टेंडर खुलने की पिछली तिथि एक मई थी।

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के मौजूदा और प्रस्तावित स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से जोड़ा जाएगा। होटल ताज के समीप से यह एफओबी निकलेगा, जो मौजूदा स्टेशन परिसर में उतरेगा। मौजूदा समय में फ्लाईओवर के नीचे से मेट्रो स्टेशन से बाहर सर्विस रोड पर प्रवेश है, जिसे भी प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

इससे यात्रियों को आवागमन में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस स्टेशन के नीचे से पानी, सीवर और बिजली की लाइन निकल रही है। जीपीआर सर्वे में यह सामने आया है। ऐसे में इन पाइप लाइन और बिजली केबल को स्थाानांतरित करवाया जाएगा।

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण का टेंडर 15 मई को खोला जाएगा। पहले चरण में 13 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक स्टेशन और रूट तैयार करने पर 1286 करोड़ का खर्चा आएगा। इस राशि में बिजली, पानी, सीवर, गैस की लाइनों को स्थानांतरित करवाया जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!