Gurugram – HSVP का बुलडोज़र एक्शन, करोड़ों की ज़मीन खाली कराई

जेई आनंद ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शुक्रवार दोपहर को भारी पुलिस बल के साथ मिलकर गुरुग्राम के सेक्टर 5 में अपनी करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन से अवैध अतिक्रमण हटा दिया। एचएसवीपी के शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन राकेश सैनी के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई।

एचएसवीपी के सर्वे एसडीओ अजमेर ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह जमीन सरकार के लिए बहुत कीमती है। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर के पीछे की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए गए थे। इनमें बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की 10 झोपड़ियां, फूल वालों की कुछ झोपड़ियां और एक टीन शेड का कमरा व झोपड़ी शामिल थे। इन सभी अवैध ढांचों को एक जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया और एचएसवीपी की जमीन खाली करा ली गई।

जेई आनंद ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

संजीव यादव प्रधान ने बताया कि एचएसवीपी के प्लॉट नंबर 809 पर भी अवैध कब्जा कर चारदीवारी बनाकर कमरा बनाया जा रहा था और गेट लगाया जा रहा था। इन सभी निर्माणों को भी जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

उपमंडल अभियंता अजमेर जी के आदेशानुसार, इस जमीन को खाली कराने के लिए दो दिन पहले मुनादी भी कराई गई थी। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सुरेंद्र बब्बर जी उपस्थित थे। इसके अलावा, कमल सैनी पटवारी, गुरदीप पटवारी, दयानंद, वीरेंद्र, बलविंदर और सर्वे टीम के अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। एचएसवीपी ने सेक्टर 5 की अपनी जमीन सफलतापूर्वक खाली करा ली है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!