Gurugram NewsHaryana News

Gurugram News: गुरुग्राम को जलभराव, पालीथीन और जल संकट से मिलेगी राहत, राव नरबीर सिंह ने किया इन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

Gurugram:गुरुग्राम के लोगों की आम समस्याएं अब दूर होने वाली है। अब जलभराव और पालीथीन से लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है। आपको बता दें प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने भिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।

Gurugram News: गुरुग्राम के लोगों की आम समस्याएं अब दूर होने वाली है। अब जलभराव और पालीथीन से लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है। आपको बता दें प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री (Haryana Industry and Commerce Minister) राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh) ने भिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों के शिलान्यास से अब लोगों की समस्याएं खत्म होंगी। मोलाहेड़ा एवं डूंडाहेड़ा गांव से लंबे समय से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है। दोनों गांवों में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई।

इस मौके पर पार्षद राकेश यादव, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद यादव, सेक्टर 22 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक, सेक्टर 21 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा, सेक्टर 22 बी आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य रणबीर सिंह तथा सेक्टर 22 बी के सामाजिक कार्यकर्ता सूबे सिंह यादव उपस्थित रहे। Gurugram News

इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया।

इन क्षेत्रों में लंबे समय से जल संकट बना हुआ है। अब इस परियोजना के माध्यम से हल किया जाएगा। साथ ही सेक्टर-21 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में पुरानी सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब नई सड़क के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

सेक्टर-21 में पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ
सेक्टर-21 में ही जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर तीन के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी गई। मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि गुरुग्राम में पालीथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

पालीथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू
इसका उद्देश्य लोगों को पालीथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और जनभागीदारी से हरियाणा को पालीथीन मुक्त बनाना है। प्रदेश में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पालीथीन है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान को अपनाने की अपील की। प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उसे अपनी माता या किसी बुजुर्ग के नाम समर्पित कर उसकी देखभाल करे। Gurugram News

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!